
फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए शनिवार की देर रात आधा दर्जन दरोगाओं के कार्य क्षेत्र बदल जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए हैं ।
जारी गस्ती के अनुसार शहर कोतवाली की आबूनगर चौकी प्रभारी सुमित देव पाण्डेय को कस्बा चौकी प्रभारी बिंदकी बनाया गया है वहीं बिंदकी कस्बा प्रभारी रहे रितेश राय को आबूनगर चौकी की कमान दी गयी है ।
इसके अलावा एसएसआई बिंदकी आशुतोष कुमार सिंह को थरियांव व विंध्यवासिनी तिवारी को हसवा से चौकी मुसाफा, मलवां थाने में तैनात उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा खागा के अलावा शहर की रोडवेज चौकी प्रभारी शैलेष यादव को घोष थाने की नवनिर्मित अफोई चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा है । वहीं पुलिस लाइन में तैनात मुकेश कुमार सिंह को रोडवेज चौकी का प्रभारी बनाया है । इसके अलावा मुसाफा चौकी में तैनात रहे चन्द्र प्रकाश तिवारी का बाँदा स्थान्तरण हो जाने के चलते उन्हें रिलीव कर दिया ।