
फतेहपुर/बिन्दकी : एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ जिम्मेदारियां ।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस सख्त हो गई है । बाइकों में तीन से चार लोगों के बैठने वाले व दस्तावेज न दिखाए जाने वाले वाहनस्वामियो की गाड़ियों का चालान किया गया कुछ की गाड़ियां सीज की गई ।
नगर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया । चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल में चार व तीन सवारी फर्राटा भर रहे नवयुवकों व बिना हेलमेट व मास्क के घूम रहे लोगों की गहनता के साथ चेकिंग की गई ।वहीं मोटर सायकिल में चार सवारी बैठाने जा रहे बाइको को रोककर गाड़ी सीज कर दी गयी । जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिन्दकी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने मानवता का परिचय देते हुए उन्हें घर तक छोड़ने का बीड़ा उठाया और उन्हें तुरन्त ई-रिक्शा में बैठाकर घर तक छुड़वाया ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव के इस मानवीय कार्य प्रणाली को देखकर आस पास के लोगों ने उनकी सराहना भी किया । जो कि काबिले तारीफ रही । इतना ही नहीं जब सीज गाड़ी स्वामी ई रिक्शा से अपने गांव पहुंचा तो उसने भी प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव के इस कार्य का गुणगान गांव में जाकर किया कि इतने प्रभारी निरीक्षक आये लेकिन ऐसा प्रभारी निरीक्षक पहली बार आया है । जिसने मानवता का सन्देश दिया । लोगो के प्रति सहानुभूति दिखाई ।
इस मौके पर उपनिरीक्षक विपिन यादव,उपनिरीक्षक प्रदीप यादव,उप निरीक्षक अकील अहमद,उप निरीक्षक रणधीर सिंह ,हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सोनकर,कांस्टेबल मिथलेश पाण्डेय, कांस्टेबल गौतम यादव,कांस्टेबल प्रमोद कुमार,कांस्टेबल अमित कुमार ,अजय यादव, महिला कांस्टेबल पूजा यादव, महिला कांस्टेबल कृष्णा,महिला कांस्टेबल मिन्की,कांस्टेबल गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे ।