
फतेहपुर/बिन्दकी : खेलते खेलते अचानक अनियंत्रित होकर 3 वर्षीय मासूम बच्ची गैस चूल्हे मे पक रही सब्जी भरी कढाही में गिर गई । मां ने देखा तो जल्दी से बच्ची को संभाला और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । जहां मामूली झुलसने के कारण चिकित्सक ने इलाज के बाद घर वापस भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में भरत कुशवाहा की पत्नी अपने घर के अंदर गैस चूल्हे में कड़ाही में सब्जी पका रहे थे । तभी अचानक उसकी 3 वर्षीय पुत्री शिवांशी खेलते खेलते अनियंत्रित होकर गरम सब्जी भरी कढ़ाई में गिर गई और झुलस गई । मां ने तुरंत बच्ची को बाहर किया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिन्दकी लेकर पहुंचे इस मामले में बच्ची की मां ने बताया कि वह गैस चूल्हे में कढ़ाई रखकर सब्जी पका रहे थे । तभी अचानक उनकी बच्ची शिवांशी खेलते खेलते अनियंत्रित होकर सब्जी में गिर गई । जिसके चलते हुए झुलस गई वही चिकित्सक ने आंशिक रूप से झुलसी बच्ची का इलाज कर घर वापस भेज दिया ।