
फतेहपुर । जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । जब तक उसको कहीं इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के जवाहर नगर निवासी राम चन्द्र कुशवाहा का 33 वर्षीय पुत्र राकेश जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । बीती रात वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा आया था । जब वह वापस घर जा रहा था तभी शाह कस्बे के समीप कोई अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया । जिससे बाइक चालक राकेश रोड पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया । जब तक उसको कही इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।