
फतेहपुर । महिला कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शासन की मंशानुसार एस. एन. विद्या मन्दिर स्कूल शिवपुरम् कालोनी फतेहपुर में जन जागरूकता एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विद्यालय में उपस्थित समस्त बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित 1090,181,102,108,112,1098,181 आदि समस्त टोल फ्री नम्बरों की जानकारी उपलब्ध कराते हुये उपरोक्त टोल फ्री नम्बर की उपयोगिता के विषय में जागरूक किया गया ।
बालिकाओ गुड टच एवं बैड टच की जानकारी उपलब्ध कराते हुये महिला कल्याणकारी योजनाएँ जैसे- निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना आदि समस्त योजनाओं की जानकरी दी गयी ।
बालिकाओ के मध्य प्रतियोगिता कराई गयी । जिसमें स्कूल की बालिकाओं ने बढ़ चढ़ के भागीदारी ली,जो बच्चियाँ I, II, III आई उनको जिला प्रोवेशन कार्यालय के द्वारा बच्चियों को पुरुष्कार वितरित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमति पूनम तिवारी महिला कल्याण अधिकारी,श्रीमति सरिता भारती जिला समन्वयक प्रधानाध्यापक एस. एन. विद्या मन्दिर आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे ।