
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली के फरीदपुर में एक सोनार के घर खुदाई करते सोना मिलने की चर्चा । चार दिन पहले 15 अक्टूबर को शुरू हुई थी खुदाई । झोले में मिले सोने के आभूषण एवं गहनों को काम कर रहे चार मजदूरों ने छिपाया । बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा । मलवां थाना क्षेत्र के तारापुर गांव के हैं । काम करने वाले हैं मजदूर । मकान मालिक ने मजदूरों से सोना मिलने की बता रखी थी बात । पैतृक घर होने के चलते गोलू सोनार को थी सोना मिलने की आशंका । विवाद के बाद सहिली चौकी पहुंचा मामला । क्षेत्र में बड़ी तादाद में सोना-चांदी मिलने की चर्चा । पुलिस तहकीकात में जुटी । चौकी प्रभारी ने कुछ लोगों को बुलाने की बात कही । मजदूर कभी सोना तो कभी चांदी मिलने की कर रहे बात । बार-बार बदल रहे बयान । क्षेत्रीय लोग भी हुए सक्रिय । लोगों के बीच आग की तरह फैला है सोना मिलने का मामला ।