
कानपुर । कानपुर नगर के भेवली गांव निवासी वायु सेना के जवान सागर तिवारी की उपचार के दौरान मौत हो गई । शनिवार को उन्हें बुखार आया जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई । मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया । जवान का शव देख परिजनों के ही नहीं बल्कि ग्रामीणों के आंखों से आंसू बहने लगे । अस्पताल से शव आने का इंतजार कर रही सैकड़ों की भीड़ अंतिम दर्शन करने के लिए जुटी रही । तिरंगे में लिपटे जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिये कंधों पर उठाया तो हर आंख छलछला उठी । लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी । अस्पताल से शव आने की जानकारी लगते ही गांव के बुजुर्ग,बच्चे और महिलाएं जवान के घर की ओर दौड़ पड़ी । अंतिम संस्कार से पहले कानपुर से आए वायुसेना के जवानों ने सागर तिवारी के पार्थिव शरीर पर फूल मालाएं चढ़ाई और शोक शस्त्रों से सलामी देकर पूरे सम्मान के साथ अपने साथी को अंतिम विदाई दी ।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के नजफगढ़ गंगा घाट पर गॉर्ड आफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार हुआ । बड़े भाई नितिन तिवारी ने छोटे भाई की चिता को मुखाग्नि दी । सरसौल ग्राम सभा के मजरा भेवली के निवासी सागर तिवारी पुत्र मुकेश तिवारी (24) एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर लेह में तैनात थे । वे 20 दिन पहले छुट्टी में घर आए हुए थे । शनिवार को तेज बुखार आया जिसके बाद परिजन सेवन अस्पताल में भर्ती कराया । सोमवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । जैसे ही मौत की सूचना परिवारजन को मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया ।