
फतेहपुर । विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन “विकास भवन सभागार” में किया गया ।
उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया गया ।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रबन्धक, फसल बीमा (यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंश कं० लि०) के बैठक में उपस्थित न होने के सम्बन्ध में उनका अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये ।
फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों को 16 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को हुई असामयिक ओलावृष्टि एवं वर्षा के कारण फसल क्षति के सम्बन्ध में जिन किसानों के प्रार्थना उपलब्ध कराये गये है । उनका ग्रामवार फसल सर्वे का रोस्टर तैयार कर सर्वे कराये जाने एवं रोस्टर से कृषकों को सूचित भी किये जाने के निर्देश दिये ।
गुड्डू सिंह पुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी कंजरनपुर मजरे डुण्डरी ब्लाक बहुआ जनपद फतेहपुर द्वारा बाँदा सागर रोड पर केवई खाद भण्डार जो मदारीपुर मोड़ पर स्थित है । सम्बन्धित फर्म के द्वारा उर्वरक ज्यादा दर पर कृषकों को विक्रय किये जाने के सम्बन्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया । समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया । गोर्वधन सिंह सोलंकी, ऐराया ब्लाक अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन द्वारा सहकारी समितियों में उर्वरक उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया । समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया ।
अभिषेक सिंह पुत्र बृजराज सिंह निवासी ग्राम टेनी ब्लॉक विजयीपुर द्वारा ग्राम टेनी में अन्ना जानवरों से निजात दिलाये जाने का अनुरोध किया गया ।
उमेश सिंह परमार निवासी हरावाँ द्वारा हसवा ब्लाक के ग्राम अचिंतपुर पिटाई,सरांय मोहन,सलीमपुर,सखियांव, आशिकपुर औरेया ग्रामों में आवारा पशुओं से निजात दिलाये जाने का अनुरोध किया गया ।
सोनू सिंह गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष असोथर द्वारा नगर पंचायत असोथर में अन्ना जानवरों से निजात दिलाये जाने का अनुरोध किया गया श्री रज्जन सिंह निवासी ब्लाक मलवा द्वारा मलवा ब्लाक के कृषकों द्वारा 200 बीघा में उत्पादित हरे चारे का उत्पादन किया गया है जिसे गौशाला में क्रय कराकर आपूर्ति कराये जाने का अनुरोध किया गया । गौवांशो के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया ।
मोतीलाल शास्त्री निवासी ग्राम पोस्ट डीघ ब्लाक मलवा द्वारा ग्राम डीघ के काश्तकारों की माँग के अनुरूप प्राइवेट नलकूप को लगाये जाने की अनुमति प्राप्त कराये जाने का अनुरोध किया गया रमाकान्त पाण्डेय, निवासी ग्राम कहिजरा ब्लाक अमौली द्वारा 44 बी०जी० राजकीय नलकूप के स्टार्टटर को बदलने एवं 01 कि०मी० पाइपलाइन निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया ।
बाबू सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष बहुआ फतेहपुर द्वारा दरवेशाबाद से 33 के०बी०ए० पावरहाउस से आने वाली विद्युत लाइन को बनाये जाने का अनुरोध किया गया । समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया ।
लोकनाथ पाण्डेय, प्रगतिशील कृषक बिन्दकी द्वारा जनपद में गन्ना कृषकों के हित में गन्ना अधिकारी की तैनाती जनपद फतेहपुर में कराये जाने का अनुरोध किया गया एवं जनपद की नहरों की माइनरों की सिल्टसफाई एवं गरम्मत कार्य को मनरेगा द्वारा कराये जाने का अनुरोध किया गया । समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को शासन स्तर पर जिला गन्ना अधिकारी की तैनाती हेतु पत्रा चार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ ही नहर सिल्ट सफाई कार्य हेतु अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया ।
श्री रजनीश सिंह पुत्र श्री दशरथ सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट सरौली द्वारा एग्रीजक्शन योजना के अर्न्तगत चयनित होने पर बैक द्वारा ऋण पत्रावली बैंक स्वीकृत न किये जाने एवं प्रार्थी की ऋण पत्रावली को स्वीकृत कराये जाने का अनुरोध किया गया समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्तापरख निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया ।
इस मौके पर उप कृषि निदेशक,जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी,रा० जला०,भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी ,जिला उद्यान अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,अग्रणी जिला प्रबन्धक,सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड, निचली गंगा नहर, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल,लोकनाथ पाण्डेय प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित रहे ।