
उलंघन करने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्यवाही – एसडीएम
बिन्दकी/फतेहपुर । आज कस्बे के तहसील रोड स्थित सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज में पराली को लेकर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान,रोजगार सेवक, पंचायत सहायक,लेखपाल,सहायक विकास अधिकारी (कृषि),कानूनगो,चौकीदार,बीडीसी सदस्य, किसान यूनियन के लोग व मौजूद किसानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की । जिसमे मौजूद सभी लोगों को पराली न जलाने के लिए बैठक कर बताया कि किसानों को जागरूक किया जाए ।
तहसील क्षेत्र के खजुहा,अमौली,देवमई ब्लॉक खंड के बीडीओ और कर्मचारियों की बैठक कस्बे के तहसील रोड स्थित सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ली गई ।
बैठक में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा की ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र में किसानों के साथ बैठक कर पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया और इससे होने वाले वायु प्रदूषण के प्रति लोगो को जागरूक करे । ताकि पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके ।
उन्होंने बताया कि एनजीटी व न्यायालय के निर्देश पर उच्च स्तर से पराली जलाने की घटनाओं को सेटेलाइट से मॉनिटरिंग किया जा रहा है । इसलिए कोई भी किसान फसल अवशेष कदापि न जलाएं । इसके साथ ही किसानों को फसल अव शेष खुद न जलाने और आस पास के ग्रामीणों व किसानों को इस संदेश व संकल्प को प्रसारित करने के लिए प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है ।
एसडीएम ने बताया कि किसान फसल अवशेष को प्रधान के जरिए निकटवर्ती गो आश्रय स्थल भिजवाए । पराली की घटनाओं को पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । अगर कोई उलंघन करता है तो उस व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही के साथ अर्थ दंड में लगाया जाएगा ।
इस मौके पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ओपी रावत बीडीओ खजुहा रत्नाकर त्रिपाठी,बीडीओ अमौली विपुल विक्रम सिंह, बीडीओ देवमई सुषमा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल व विभाग के कर्मचारी सहित ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।