
फतेहपुर । नित्या पाण्डेय,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष के आदेश के अनुक्रम में एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार गठित की गयी अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की तृतीय बैठक न्यायाधीश की अध्यक्षता में विचाराधीन बन्दियो के रिहाई हेतु विशेष अभियान से सम्बन्धित आहूत की गयी । जिसमें जिलाधिकारी की ओर से धीरेन्द्र प्रताप एडीएम (न्यायिक) फतेहपुर, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर की ओर से सुशील कुमार दुबे क्षेत्राधिकारी बिन्दकी फतेहपुर,श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर एवं मो० अकरम खान,जेल अधीक्षक जिला कारागार फतेहपुर उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे “Under Trail Review Committee Special Compaign 2023” में दिये गये 13 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला प्रशासन,पुलिस विभाग व जिला कारागार के प्राधिकारियों तथा न्यायिक अधिकारियों को विचाराधीन बन्दियों की विधि अनुसार शीघ्र रिहाई किए जाने हेतु सम्यक कार्यवाही करने हेतु यथोचित निर्देश दिया गया ।