
बकेवर/फतेहपुर । क्षेत्र के औसेरीखेड़ा गांव में भाजपा के मंडल महामंत्री अर्पित सिंह के ताऊ वीरेंद्र सिंह के यहां बीते गुरुवार रात चोरों ने लगभग 15 लाख के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया था । परन्तु इस बड़ी चोरी की घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी बकेवर पुलिस के हांथ खाली है ।
औवसेरीखेड़ा गाँव निवासी बीरेंद्र सिंह पुत्र स्व रज्जू सिंह बुधवार की रात अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे । मध्य रात्रि लगभग 1:00 बजे के आसपास घर के सामने स्थित दूसरे घर में मेन गेट का ताला तोड़ कर चोर घर पर घुसे और दूसरे कमरे में रखी अलमारी के लॉकर से दो लाख सत्तर हजार रुपए नकद व 178 ग्राम सोने के जेवरात तथा 1 किलो 60 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी हुए थे ।
बाजार में चोरी के जेवरातों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी जा रही है । क्षेत्र में चोरी की इस घटना से लोगों में भय व्याप्त है । भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अर्पित सिंह ने बकेवर पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं । गृह स्वामी वीरेंद्र सिंह तथा उनकी पत्नी ने भैंसौली स्थित सोनार के ऊपर अपना शक जाहिर किया था, बावजूद इसके बकेवर पुलिस ने अभी तक संबंधित सोनार से पूंछतांछ करना भी उचित नहीं समझा ।
औसेरीखेड़ा में विगत एक सप्ताह पहले हुई चोरी के संबंध में मंगलवार को सीओ बिन्दकी सुशील कुमार दुबे पीड़ित वीरेंद्र सिंह के घर पहुंचे और मौका मुआयना किया । उन्होंने बताया कि एसओ बकेवर के निर्देशन में पांच सदस्यीय पुलिस टीम चोरी के अनावरण के संबंध में गठित की गई है । जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा ।