
फतेहपुर । आज बुद्धवार को नमामि गंगे योजनार्गत हथगाँव विकास खंड के बैगाव गाँव मे कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाइडर संस्था ईश एग्रीटेक प्रा.लि. इंदौर द्वारा उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार के निर्देशन मे जैविक किसान मेला आयोजित किया गया । किसानो को जैविक खेती करने के लिए देशी तकनीकी की जानकारी के साथ मोटे अनाजो की खेती करने को प्रेरित किया गया ।
कृषि वैज्ञानिक डॉ० शिवमंगल सिंह ने बाजार से सब्जी लाने वाला किसान कैसे उन्नति करेगा । किसान जो अपने उत्पाद को ले जाकर बाजार मे बेचकर आये वो किसान है । सब्जी उगाइये और सरकारी नौकरी से ज्यादा कमाइये, दैनिक खर्च चलेगा, वार्षिक फसलों के साथ सब्जी लगाइये जिससे अच्छा लाभ होगा । मिश्रित खेती करने पर आय अधिक होगी । कहा पोषक तत्वों से भरपूर मोटे अनाज (श्री अन्न) कंगनी, रागी,सावा,बाजरा,कोदो,कुटकी,ज्वार,की खेती करिये । इनकी खेती मे पानी कम और उपज अधिक,लाभ अधिक मिलता है । प्रगतिशील किसान वीरेंद्र यादव ने पराली प्रबंधन की जानकारी दी ।
उन्होंने जैविक खेती मे बीजामृत बनाने एवं उपयोगिता पर किसानो के सवालों के जवाब दिया भृगु आर्गेनिक के उत्पादों का लगे स्टालो मे जैविक खेती की किसानो ने जानकारी प्राप्त किया । मेले का सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया ।
इस मौके पर एसएमएस विनय कुमार ,प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर जितेंद्र सिंह,अनिल मिश्रा,दिपांकर,अरविंद,तेज प्रताप सिंह, अजेंद्र सिंह,अरुण यादव आदि रहे ।