
फतेहपुर : माननीय उच्चतम न्यायालय/ कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र संख्या 1787/ एसएलएलए-07/2019 /एनएलए 28 जुलाई के अनुपालन में एवं माननीय श्री अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में आज श्री पृथ्वी पाल यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के विश्राम कक्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितम्बर द्वितीय शनिवार के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी ।
उपरोक्त्त बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पृथ्वीपाल यादव नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत मोहम्मद अहमद खान,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमति मंजू कुमारी सचिव पूर्ण कलिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला एवं तहसीलदार बिन्दकी श्री चन्द्रशेखर यादव ने भाग लिया ।
तहसीलदार खागा एवं तहसीलदार सदर द्वारा बाढ़ के कारण उपरोक्त्त बैठक में आने में असमर्थ रहे, मौखिक रुप से दूरभाष द्वारा सूचना दी गयी ।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पृथ्वीपाल यादव द्वारा बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते से निस्तारित होने वाले राजस्व के वादो को निस्तारण हेतु बल दिया गया एवं तहसीलदार बिंदकी को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में सूचना तहसीलदार खागा एवं तहसीलदार सदर फतेहपुर को भी प्रेषित करें एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों की सूची को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में समय से उपलब्ध कराये तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।