
फतेहपुर : मोहर्रम के सातवीं में घोषित 16 अगस्त का अवकाश अब 17 को रहेगा । इसी तरह दसवीं का अवकाश 19 की जगह 20 अगस्त को होगा यह जानकारी देते हुए अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश ने बताया है प्रशासनिक आदेश 05 जनवरी 2021 के क्रम में 16 अगस्त दिन सोमवार को मोहर्रम की सातवीं के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है । जबकि शहर काजी फतेहपुर की रिपोर्ट के अनुसार मोहर्रम की सातवीं दिनांक 16 अगस्त के स्थान पर दिनांक 17 अगस्त को पड रही है ।
इसी प्रकार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों हेतु जारी कैलेंडर 2021 में मोहर्रम की 10वीं के उपलक्ष्य में दिनांक 19 अगस्त (अवकाश स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता है) को अवकाश घोषित किया गया है ।
जबकि शहर काजी फतेहपुर की रिपोर्ट के अनुसार मोहर्रम की 10वीं तारीख 19 अगस्त को न होकर 20 अगस्त को पड़ेगी ।
अतः शहर काजी रिपोर्ट के अवलोकन के पस्चात में जनपद न्यायाधीश फतेहपुर मोहर्रम की सातवीं का स्थानीय अवकाश 16 अगस्त के स्थान पर 17 अगस्त घोषित करता हूं । दीवानी न्यायालय फतेहपुर ग्राम न्यायालय बिन्दकी व वाहय न्यायालय तहसील खागा फतेहपुर 16 अगस्त को खुले रहेगें । मोहर्रम की 10वीं का माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से घोषित अवकाश चन्द्रदर्शन के अनुसार 19 अगस्त के स्थान पर 20.अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता है । दीवानी न्यायालय फतेहपुर,ग्राम न्यायालय बिन्दकी व वाहय न्यायालय तहसील खागा फतेहपुर 19 अगस्त को खुले रहेगें ।