
फतेहपुर : भाजपा विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने सयुक्त रूप से युमना नदी से बाढ़ प्रभावित नगर पंचायत किशुनपुर के ग्राम आसहट,नरौली का निरीक्षण किया । जिसमें पाया गया कि नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है जिससे अगले दो,तीन दिन में बाढ़ की स्थिति सामान्य हो सकती है ।
उन्होंने नाव में बैठकर नरौली ग्राम का स्थलीय जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को बनाये गये बाढ़ राहत केन्द्रों में पहुचाया जाय । किसी प्रकार की कोई दिक्कत बाढ़ पीड़ितों को न होने पाए ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा,तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,लेखपाल, ईओ किशनपुर, ग्राम प्रधान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।