
फतेहपुर : बिन्दकी पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई में एक दर्जन डग्गामार वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सीज कर दिया गया इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा । यह डग्गामार वाहन बिंदकी से कानपुर चलते हैं ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा नगर के गांधी चौराहे में एक बड़ी कार्यवाही की गई सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक दर्जन डग्गामार चार पहिया वाहन मारुति वैन तथा अन्य गाड़ी पकड़ी गई यह गाड़ियां नियम के विपरीत चलाई जा रही थी पर्याप्त कागज भी नहीं थे इस कारण से कड़ी कार्रवाई की गई । जिसके चलते वाहन मालिकों तथा चालकों में हड़कंप मचा रहा ।
बताते चलें कि यह गाड़ियां नगर के गांधी चौराहे से कानपुर रामादेवी तक चलती है । इन गाड़ियों के चलने से रोडवेज बस में सवारी कम बैठती है । जिसके चलते सरकारी राजस्व की हार होती है इसी के चलते यह बड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई ।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक दर्जन डग्गामार वाहन नगर के गांधी चौराहे से पकड़े गए हैं । जिनमें मारुति वैन तथा अन्य चार पहिया वाहन है । सभी गाड़ियों को सीज कर दिया गया है इस बड़ी कार्रवाई में कोतवाली के कई सब इंस्पेक्टर पुलिस भी मौजूद रहे ।