
– युवतियों की बढ़ती भागीदारी रचेगी नया इतिहास- रूद्र मिश्रा
– आधी आबादी के सहारे फतह होगा लोकसभा चुनाव- मुख लाल पाल
फतेहपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर युवती महाधिवेशन का आयोजन आगामी 22 नवम्बर को लखनऊ में होना तय हुआ है । इस निमित्त आज भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठका आहूत की गयी । बैठक में प्रवासी/मुख्य वक्ता रूद्र मिश्रा रहे । वहीं बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा मुखलाल पाल ने की ।
बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए में जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद से 300 युवतियों/महिलाओं को ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है ।
रूद्र मिश्रा ने बताया कि भाजपा सरकार में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के तहत पास किये गये विधेयक नारी शक्ति वंदन अधिनियम के उपलक्ष्य में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत पच्चीस हजार की संख्या में प्रदेश की 18 से 32 वर्ष की युवतियां प्रतिभाग करेंगी ।
जिलाध्यक्ष भाजपा मुखलाल पाल ने कहा कि फतेहपुर जनपद से सर्वाधिक संख्या में युवतियां महाधिवेशन में प्रतिभाग करेगी । भारतीय जनता पार्टी संस्कारों की पार्टी है । फतेहपुर की महिलायें बढचढ कर इस महाधिवेशन में स्वयं से हिस्सेदारी करेगी । जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है ।
वहीं जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की माने तो सभी विधान सभाओं की जिम्मेदारी पार्टी पदाधिकारियों को सौंप दी गयी है ।
बताया कि जिला संयोजक के रूप में सूर्या पाठक,सह जिला संयोजक स्वर्णिमा सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी । वहीं सभी 23 मंण्डल अध्यक्षों ने अपने अपने मण्डल से अधिक से अधिक युवतियों की भागीदारी की बात कही ।
बताया कि उक्त महाधिवेशन में पार्टी के चिरपरिचित बड़े पदाधिकारियों द्वारा संगठन की रीतियों एवं नीतियों से परिचित कराया जायेगा । बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रसून तिवारी ने किया ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री ऐश्वर्य सिंह चंदेल, विमलेश पाण्डेय,आशीष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरि, सावन गुप्ता, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, सत्यम बाजपेयी, सौरभ अवस्थी,सुयस गौतम,शिवम ओमर,आभाष मिश्रा, शिवा गुप्ता ,विकास त्रिपाठी,नगर अध्यक्ष दक्षिणी आयुष अग्रहरी,अभिषेक सिंह, सत्यम अग्रवाल, शिवम पाण्डेय, सचिन पाण्डेय, विपुल सिंह, गौरव गुप्ता,आशुतोष विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, मनीष दुबे,राहुल सिंह, आलोक परिहार, नवनीत सिंह, विमल गुप्ता आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें ।