
फतेहपुर : जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर के0एस0 मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में संचालित राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय खासमऊ, खागा, फतेहपुर में शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा-6,8,9 में प्रवेश परीक्षा व कक्षा-11 में कक्षा 10 में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर रिक्त सीटो पर परिषदीय विद्यालय के छात्रों की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रवेश हेतु आवेदन करना होगा । जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा हेतु निम्नवत समय सारणी निर्धारित की गयी है । परिषदीय विद्यालय के इच्छुक छात्र आवेदन पत्र अपने अपने ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा नगर शिक्षा अधिकारी व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ,खागा,फतेहपुर में किसी भी कार्य दिवस पूर्वान्ह 10:00 बजे से साय 05:00 बजे के बीच निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं व छात्र आवेदन पत्र को जिस कार्यालय से प्राप्त करेंगे वही पर अंतिम तिथि तक पूर्णरूपेण भरा हुआ प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित वांछित अभीलेखो सहित आवेदन पत्र साय 05:00 बजे तक जमा करेंगे एवं प्राप्ति रसीद लेंगे । आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है । परीक्षण उपरांत पात्र आवेदकों की सूची 10 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी ।
canadian pharmacy king pharmacy on line
pharmacy discount canadian pharmacies
pharmacy on line https://disvaiza.mystrikingly.com/