
फतेहपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी ने 15 नवम्बर 2023 को झारखंड प्रदेश के राँची जिले में बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारभ की वीडियो किल्प को देखा व सुना गया ।
प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत सरकार की योजनाओं से लाभर्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है । भारत को विकसित बनाने के लिए 04 स्तंभों को मजबूत बनाना होगा । जिसमे भारत की महिलाओ को सशक्त बनाना,कृषको को समृद्धशील बनाना ,नौजवानों को रोजगार एवं माध्यम वर्ग व गरीब तबके का उत्थान,तभी विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरी होगी ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक पात्र नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाएगा,जो व्यक्ति योजनाओ से लाभान्वित हुए है । उनके जीवन स्तर पर किस तरह का सुधार हुआ है,कहानी उनकी जुबानी से सुना जायेगा करना है । विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सबको विकास के पथ पर अग्रसर किया जाएगा । विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा । ताकि समाज के अंतिम पायदान में खड़े पात्र व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ मिल सके और जो योजनाएं चलाई जा रही हैं । उनका लाभ शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिल सके ।
विधायक खागा कृष्णा पासवान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष–2014 में श्री नरेन्द्र मोदी मा0 प्रधानमंत्री के बनने के बाद जो सपना देखे थे । वह आज डबल इंजन की सरकार में साकार होता दिख रहा है । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार किया जा रहा है,हमारी सरकार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया जा रहा है । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामों/शहरी क्षेत्रों में प्रचार वाहन,कैम्प के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने के साथ है पात्र व्यक्तियों को योजनाओ से संतृप्त भी किया जायेगा । उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कार्य करेंगे तो निश्चय ही पात्र व्यक्तियों को योजनाओ से शत प्रतिशत लाभान्वित होने के साथ ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा ।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के गरीब पात्र व्यक्तियों को केन्द्र/प्रदेश सरकार की योजनाओ का लाभ पाने से छूट गए है । जिसको शत प्रतिशत संतृप्त किया जाना है । ग्रामों/शहरी क्षेत्रों में जो कैम्प लगाए गए है उसमे पात्रों का त्वरित ऑनलाइन आवेदन कर लाभान्वित किया जायेगा ।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश विकास के पथ की ओर अग्रसर है । मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है । प्रधानमंत्री का जो सपना है कि वर्ष– 2047 तक देश को आत्मनिर्भर बनाना है । जिसको साकार करने के लिए हम सबको अपने कर्तव्यों का पालन, अथक परिश्रम करके देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है ।
जिलाधिकारी इंदुमती ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों/अधिकारियो को वर्ष–2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने की शपथ दिलाई , साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाओ को अमल में लाया जाएगा ।
जनप्रतिनिधियों जी द्वारा अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सफल बनाए जाने के लिए जिलास्तर,ब्लॉक स्तर,नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर तक की कमेटी गठित है और उसका अनुपालन शासन की मंशानुरूप कराया जायेगा ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि संकल्प यात्रा से संबंधित विभागीय योजनाओं को संतृप्त कराए जाने के लिए जो शासनादेश निर्धारित किया गया है इसके अनुसार कार्य कराया जायेगा ।
उन्होंने कहाकि मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया जो कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे । कार्यक्रम भव्यता के साथ किया जाएगा । विभागवार सभी विभागाध्यक्षों को जो दायित्व दिए गए हैं । उनको विस्तार से अवगत कराया ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह ,पीडीडीआरडीए, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी श्रीमती नीति त्रिपाठी,जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह,जिला सूचना अधिकारी आर० एस० वर्मा,उपायुक्त उद्योग, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ईओ नगर पालिका परिषद सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे ।