
फतेहपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा का जनपद में विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,अपरजिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप ने एलईडी (प्रचार वाहन) वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक देवमई व विजयीपुर के लिए रवाना किया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन, योजनाओं के संतृप्तीकरण,छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने,जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार वाहनों को मा0जनप्रतिनिधियों, @dmfatehpur सी.इंदुमती ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।@CMOfficeUP @ViksitBharat @InfoDeptUP pic.twitter.com/k5ajLvhihw
— जिला सूचना विभाग फतेहपुर (@informationftp) November 22, 2023
प्रचार वाहन से ग्रामीण क्षेत्र में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं आयुष्मान भारत (PMJAY),पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जन धन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना आदि हैं ।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में योजनायें पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया,आयुष्मान भारत PMJAY,पीएम आवास योजना(शहरी) , स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), कायाकल्प और पी एम भारतीय जन औषधि परियोजना,उजाला योजना,पीएम सौभाग्य योजना,डिजिटल भुगतान अवसंरचना आदि का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार,जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह,जिला सूचना अधिकारी, पीडीडीआर डीए सहित संबंधित उपस्थित रहे ।