
बिन्दकी/फतेहपुर : विद्युत विभाग की टीम की छापेमारी की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा । विद्युत विभाग की टीम द्वारा 40 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए दो उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया 15 उपभोक्ताओं ने मौके पर विद्युत बिल जमा किया ।
गुरुवार को कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बहरौली गांव में विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई । इस छापेमारी की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा । इस कार्यवाही के दौरान 15 उपभोक्ताओं ने मौके पर विद्युत बिल जमा किया 2 उपभोक्ताओं द्वारा चोरी से विद्युत का उपभोग करने के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई तथा 40 नेवर पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए ।
मौके पर एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई । जिन 40 लोगों ने कनेक्शन के बाद से लेकर अब तक कभी भी अपना बिजली बिल नहीं जमा किया । ऐसे 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि चोरी छिपे बिजली बिजली कनेक्शन करके विद्युत चोरी करने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा 15 लोगों ने मौके पर विद्युत बिल जमा कर दिया है ।
इस मौके पर अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के अलावा विद्युत विभाग की टीम के सुरेश मौर्य संजय मिश्रा संजय कुमार आदि मौजूद रहे ।