
बकेवर/फतेहपुर । शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया की जन्म स्थली पर उनकी 201वीं जयंती के शुभ अवसर पर शौर्य गाथा कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीपोत्सव आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के तत्वाधान में अमर शहीद ठाकुर जोधा सिंह अटैया कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर पधारा देवमई फतेहपुर में शौर्य गाथा का कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । शहीद जोधा सिंह के वंशज व जोधा सिंह अटैया फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह उर्फ दद्दू बाबा ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया । तत्पश्चात विद्यालय के सभी बच्चों ने सामूहिक राष्ट्रीय गान गया ।
इस पुनीत अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थिति रहे । कार्यक्रम का संचालन करते हुए फाउंडेशन के सचिव दिलीप पांडे ने जोधा सिंह अटैया शौर्य गाथा का उल्लेख किया ।
उन्होंने बताया कि जोधा सिंह जी ने किस प्रकार से राष्ट्र को स्वतंत्र करने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया और राष्ट्र के क्रांतिकारीयों में अपना अग्रिम पंथ में नाम उल्लेख कराया उनके शौर्य पराक्रम के कारण ही अंग्रेजों के हाथ पैर काप जाते थे ।
इसी कड़ी में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह ने विद्यालय प्रधानाचार्या को स्मृति चिन्ह भेंट किया । विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को भी स्मृति भेंट किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृति किया गया । कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया गया । शाम को जोधा सिंह अटैया जी के जन्म स्थल पर दीपदान का आयोजन किया गया जिस दौरान कुल 101 दीपों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शपथ ली गई कि हम सभी देशवासी राष्ट्र में जोधा सिंह अटैया जैसा ही कार्य करेंगे, राष्ट्र का नवनिर्माण करेंगे और राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर सुनील गौतम,अर्चना देवी, लक्ष्मी देवी, बृजेश वर्मा एवं संस्था के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रितेश सिंह, संगठन मंत्री शरद ओमर, कोषाध्यक्ष रत्नेश आदि लोग उपस्थित रहे ।