
कानपुर । कानपुर के नरवल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यहां डायट के सभागार में कार्यक्रम उपशिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की संयोजक दीपू देवी तथा कार्यक्रम संचालक अनूप कुमार पटेल द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बनदेवी कुमारी सिंह (बिन्दू) ऑल इंडिया वूमेन डेवलपमेन्ट एण्ड सोसाइटी उपस्थित रही ।
डॉ. बिन्दू ने प्रशिक्षुओं को बताया कि हमें सदैव सरल,सहज और सजग रहना चाहिए । कभी अगर आपको यह महसूस हो कि कोई आपको अथवा किसी अन्य महिला को गलत इरादे से घूर रहा है । अश्लील साहित्य दिखाने की कोशिश कर रहा है लैंगिक अनुकूलता की मांग एवं लैंगिक अतियुक्त टिप्पणियां इत्यादि कर रहा है तो आप तुरन्त अपने माता-पिता, मित्र अथवा किसी हितैषी को तुरन्त सूचित करें ऐसा न करना ही बड़ी घटनाओं के रूप में हमारे सामने आता है । साथ ही अनेक उपबन्धो/कानूनों पर चर्चा की जो महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए है । कार्यक्रम में प्रवक्ता साधना सिंह, अनीता, साधना साहू आदि उपस्थित रही ।