
– प्रेस वार्ता करते हुए एसडीएम बिन्दकी ने सम्भ्रांत नागरिकों से नगर की बहुमूल्य समस्याओं के बारे में जाना और ईओ को सख़्त निर्देशित किया
बिन्दकी/फतेहपुर । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर कोतवाली बिन्दकी परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने करते हुए कहा कि यातायात को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह पखवारा आयोजित किया गया है । जिसके लिए वाहन चालकों को जागरूक करना और सतत् सतर्क रहने की आवश्यकता है ।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि शरद ऋतु का यह मौसम कोहरे और धुंध वाला है जिसमें दृश्यता काफी कम हो जाती है और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती हैं । बहुत से लोग शराब जैसे मादक पदार्थों का भी सेवन करके ड्राइविंग करते हैं । जिससे दुर्घटनाओं में इजाफा होता है ।
काफी सावधान रहने और समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है । उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए जन्म सहयोग की अपील भी की ।
उपजिलाधिकारी ने नगर की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की और सुझाव आमंत्रित किए । आए सुझावों में यथोचित कार्रवाई के निर्देश अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह को दिए ।
बैठक में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष समाजसेवी लक्ष्मी चन्द्र “मोना उमर”, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,प्रमुख व्यापारी अनूप अग्रवाल, सभासद सत्यम अग्रवाल, रचना हुसैन, रोहित कश्यप,किशन सोनकर स्वाति ओमर आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।