
बिन्दकी/फतेहपुर । अवकाश के बावजूद उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने किसान हितों के मद्देनजर आज तहसील क्षेत्र के चार धान क्रय केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए ।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान बताया कि
बिन्दकी तहसील मुख्यालय में चार धान क्रय केन्द्र हैं । तहसील क्षेत्र के 18 धान क्रय केन्द्रों में अब तक कुल 72486 कुंतल धान की खरीद की गई है । जिसके सापेक्ष में 45783 कुंतल धान सम्बंधित राइस मिलों को भेजा जा चुका है । सभी केंद्र प्रभारियो को उन्होंने निर्देश दिए है कि किसानों की सुबिधा का पूरा ख्याल रखे ।