
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी नगर के बैलाही बाजार स्थित मूला देवी पार्क मे श्री बालाजी सेवा न्यास के तत्वाधान मे आयोजित श्री मद्भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को व्यासपीठ से कथावाचक आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने परीक्षित जन्म प्रवचन, श्री शुकदेव जी का आगमन,विदुर मैत्रेय संवाद,कपिल देवहुति संवाद,ध्रुव चरित्र के प्रसंग का विस्तार से व्याख्यान किया ।
महाराज श्री ने कहा कि शुकदेव इस संसार में भागवत का ज्ञान देने के लिए ही प्रकट हुए हैं । शुकदेव का जन्म विचित्र तरीके से हुआ था । कहते हैं बारह वर्ष तक मां के गर्भ में शुकदेव जी रहे ।
वहीं श्रीमद्भागवत कथा के प्रभाव से राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्त हुआ था । आचार्य ने कहा जीव का कल्याण भगवत भजन से होगा क्योंकि जीव का जन्म प्रभु की भक्ति के लिए हुआ है । प्रभु का भजन जो जीव नहीं करता है वो पशु के समान होता है । अगर कल्याण चाहते हैं तो जन्म मरण के चक्कर से बचना चाहते हैं तो हरी भजों,भगवान का भजन का भजन ही सार है बांकी सब बेकार है ।
मुख्य यजमान परीक्षित सीमा गुप्ता पत्नी रमेश गुप्ता सहित लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,अनूप गुप्ता ,दयालू गुप्ता ,राघव ओमर,अंशुल गुप्ता, अनुपम ओमर,अनूप अग्रवाल,विमलेश ओमर,ऋतिक ओमर आदि रहे ।