
फतेहपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड तेलियानी के ग्राम पंचायत-कोराई, भैरमपुर,ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत महोई के मजरे बदले का पुरवा,मोहम्मदपुर कला,ब्लॉक असोथर के ग्राम पंचायत सेवारामऊ, सरकण्डी,ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत-ऐराया सादात,बहेरा सादात, ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत-टेसाही बुजुर्ग, टेसाही खुर्द, ब्लॉक अमौली के ग्राम नरैचा, खैराबाद, ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत-हाजीपुर,मुरारपुर,ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत रामपुर थरियांव,सरांय मोहन सलेमपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया ।
ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत महोई के मजरे बदले का पुरवा, मोहम्मदपुर कला, इसमें सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामवासियों ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री के ओजस्वी उद्बोधन को बड़े उत्साह के साथ देखा व सुना और उनके विचारों को आत्मसात किया । प्रधानमंत्री ने विभिन्न प्रदेश के लाभार्थियों से जन कल्याणकारी योजनाओ से अच्छादित लाभार्थियों से संवाद कर उनके जीवन में हुए सुधार व अनुभव साझा किए ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से लगातर लोग जुड़ रहे है और वंचितों को लाभ दिया जा रहा है । मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी विश्वास के साथ बढ़ रही है और लोगो की उम्मीदें पूरी कर रही है । ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वरोजगार से लोगो को जोड़ा जा रहा है । साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को लखपति दीदी बनाने की दिशा में सरकार लगातर प्रयासरत है ।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद में पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जो विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव के नागरिकों से सीधे संवाद कर रहे है । मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का ध्येय है कि वंचित/छूटे पात्र लाभार्थियों को संतृप्त किया जाना है, जिसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैम्प में योजनाओ से संतृप्त कराने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है और योजनाओ से अच्छादित लाभार्थियों को सुचारू रूप से लाभ मिले साथ ही नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक हो,हम सबको अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संकल्प लेते हुए वर्ष–2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने लोगो की मूलभूत सुविधाएं को बेहतर किया है । शिक्षा और स्वास्थ्य में अधिक कार्य हुए है जैसे मेडिकल कॉलेज,केन्द्रीय विद्यालय आदि। जनपद में रु0 279 करोड़ से आर0डी0एस0एस0 योजनांतर्गत विद्युत सुद्रणीकरण और बेहतर आपूर्ति के लिए कार्य किए जा रहे है साथ है किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत की समस्या न हो,इसके लिए जनपद में 151 कृषि फीडर बनाए जा रहे जिनका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि हमे खाने की नही बल्कि अपने बच्चो के भविष्य संवारने की चिंता करनी है और गरीबी कोई बाधा नहीं होती है । सिर्फ सकारात्मक सोच के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य संवारे ।
प्रधानमंत्री के सपने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सबको सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा ।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र/आत्म निर्भर बनाने की शपथ दिलाई । मंत्री ने बच्चो को खीर खिला कर अन्नप्रासन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट दिए ।
उन्होंने विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय,घरौनी,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया ।
इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेई,ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी, जिला पंचायत सदस्य शंकर लोधी,भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष रघुवीर लोधी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार सदर,जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक,परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी,डीसी मनरेगा, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त उद्योग, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों सहित नागरीक गण उपस्थित रहे ।
ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सरायमोहन सलेमपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, ब्लॉक अमौली के ग्राम पंचायत नरैचा एवं ग्राम पंचायत खरैयाबाद में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत टेसाही खुर्द,टेसाही बुजुर्ग में विधायक खागा कृष्णा पासवान, ब्लॉक असोथर के ग्राम पंचायत सरकंडी में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता,ब्लॉक तेलियानी के ग्राम पंचायत कोराई में विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी,ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत-ऐराया सादात,बहेरा सादात में पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह,ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत हाजीपुर एवं मुरारपुर में मा0पूर्व विधायक श्री विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और देश को विकसित बनाने की शपथ साथ है । योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
शेष ब्लाकों के ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारी की देखरेख में व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया । कैम्प व वैन के माध्यम से केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया और पीएम के स्टैंडी सेल्फी प्वाइंट पर नागरिकों द्वारा सेल्फी भी ली गई ।
संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए और केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया ।
योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया । विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,स्वास्थ्य विभाग, कृषि,शिक्षा विभाग,उद्यान विभाग,खाद्य सुरक्षा विभाग,एनआरएलएम विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की । कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई ।