
नर्मदापुरम । बीते सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बीटीआई मार्ग पर युवती से गैंगरेप करने वाले फरार दो आरोपियों के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है । पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात दोनों को गिरफ्तार किया था ।
आरोपी बुधनी के जंगलो मे छिपे थे । पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जिसके बाद आज प्रशासन ओर पुलिस ने खोजनपुर में एक आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया ।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि ट्राइडेंट से काम करके लौट रही युवती के साथ आरोपियों ने 25-26 दिसंबर की रात को गैंगरेप किया था । घटना के समय युवती का प्रेमी (सहकर्मी) भी साथ में था । दुष्कर्म की वारदात के बाद युवती ने 26 दिसंबर की रात परिवार वालों के साथ थाने में आकर युवती ने रिपोर्ट लिखाई ।
पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नाबालिक आरोपियों को पहले पकड़ा और बाद में उनके अतिक्रमण में बने मकान तोड़ दिए थे । वहीं फरार चल रहे आरोपी अशोक कीर ओर गणेश केवट दोनों आरोपियों को शुक्रवार की रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इसी कड़ी में आज एक आरोपी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया । साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया ।