
फतेहपुर । मलवां विकासखंड क्षेत्र के कई गाँवो जाकर निराश्रित लोगो का चयन कर सर्दी से बचाव के लिए समाजसेवियो ने कम्बल बाटकर राहत प्रदान की । वही कम्बल पाकर लोगो के चेहरे खिल गए । जनपद के मलवा विकास खंड के अंतर्गत साई,शिवराजपुर, चौडगरा,भाऊपुर गांवो मे जरूरतमंद असहाय लोगो को चिंहित कर पूर्विन माता सेवा समिति ने कम्बल बाँटे । विभिन्न गाँवो मे जाकर 25 लोगो को कंबल देकर राहत प्रदान की । अध्यक्ष दशरथ सिंह ने बताया ये क्रम लगातार जारी रहेगा और अभी एक हजार लोगो को कम्बल वितरित किया जाना है ।
इस मौके पर सतीश चौहान,बुद्ध राज,राम प्रकाश,जय किशोर आदि रहे ।