
बकेवर से रवीन्द्र त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
– मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी फारेंसिक टीम के साथ,खुलासे के लिए चार टीम गठित
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में घर के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने सिर पर डंडे से कई वार कर हत्या कर दी । घटना की जानकारी परिजनों को सुबह उठने पर हुई । हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया ।
पहाड़ीपुर निवासी कल्लू पाल उम्र 65 वर्षीय पुत्र महंगू पाल गांव के किनारे खेतो पर बने घर के बरामदे में सो रहे थे । शनिवार की रात अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग के सिर पर डंडों से प्रहार कर हत्या को अंजाम दिया । हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए । मृतक कल्लू के सिर पर चोटो के कई निशान है ।
ग्रामीणों ने बताया कि कल्लू घर पर ही पान-मसाला की दुकान चलाता था । इसी बीच वही ग्रामीणों में बंटवारे को लेकर घरेलू विवाद की भी चर्चा रही ।
जानकारी होने पर बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे, एएसपी विजय शंकर मिश्रा,फोरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे । जहाँ फॉरेंसिक टीम को मौके पर से खून से सना डंडा मिला । हत्या की वजह अभी स्प्ष्ट नही हो सकी है जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल भी मृतक के घर पहुंच कर परिवार जनों को ढांढस बंधाया ।
अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है । शीघ्र खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई है । फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।