
| शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने लिव इन मे रह चुकी फ़्रैंड को शादी से किया इंकार तो चुकानी पड़ी बडी कीमत,
| रोमांटिक मूड मे GF ने कॉल करके बुलाया,आते ही 4 युवकों ने पकड़ा और माशूका ने दे दिया कभी न भरने वाला जख्म |
UP : ललितपुर जिले में महिला मित्र वीना ने अपने शादीशुदा प्रेमी अखिलेश कुमार का धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट डाला । इश्क की ऐसी खौफनाक सजा पाने वाले आशिक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यहां से उसे इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । वारदात नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत बनयाना अर्जुन खिरिया ग्राम की है । नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला अखिलेश कुमार राजस्थान में मजदूरी किया करता था । यहां ललितपुर की ही रहने वाली एक महिला वीना के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया । कुछ दिन बाद दोनों राजस्थान में साथ लिव इन मे रहने लगे । अखिलेश जब ललितपुर लौटा तो उसकी महिला मित्र ने उससे शादी करने के लिये दबाब बनाया । इश्क और सेक्स का मजा लेने वाले युवक के सामने धर्मसंकट इस बात का था कि यदि वह प्रेमिका के साथ शादी के लिए हां करता है तो घर में धर्मपत्नी झगडा करेगी घर में रह पाना मुश्किल हो जाता और गर्लफ्रेंड शादी न करने की वजह से कटा युवक का प्राइवेट पार्ट युवक का इलाज चल रहा है ।