
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में विगत रात गांव शाहजहांपुर (माँझिलेगांव) में एक कीटनाशक दुकान से चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लाखों का माल ले गये ।
शाहजहांपुर गांव में एक कीटनाशक दुकान से रात के कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने गेहूं के खरपतवार नाशक दवा उठा ले गए । दुकान के मालिक बृजेश उत्तम ने बताया कि मेरी दुकान स्टेट हाईवे के किनारे स्थित है । जिससे लगभग 50 मीटर की दूरी पर गोदाम में रखी लगभग 29 लाख की खेती में प्रयुक्त होने वाली दवा को शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ले गए है ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार का एसबीआई बैंक चौड़गरा से 45 लाख का लोन है और 60 लाख का बीमा दुकान के नाम करवा रखा है । इससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है । तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।