
– शुभम् सिंह व वारिस ने पुष्प गुच्छ व उपहार देकर लम्बी उम्र की कामना
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी विधानसभा के भाजपा विधायक व पूर्व कारागार मंत्री जय कुमार सिंह “जैकी” का 54वां जन्मदिवस स्थानीय भाजपा कार्यालय में मनाया गया ।
भाजपा कार्यालय में आयोजित जन्म दिवस कार्यक्रम में भाजपा विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने अपने शुभचिन्तको व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काट कर अपना जन्म दिन मनाया ।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की ईश्वर से प्रार्थना की ।
विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने शुभचिन्तको के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक जैकी का मुह मीठा कराया शुभम् सिंह व वारिस ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ व उपहार देकर लम्बी उम्र की कामना किया ।
इस जन्मदिन कार्यक्रम में शुभम सिंह,गुलशन गुप्ता, मो वारिस,राहुल भारद्वाज रजत गुप्ता,रेहान सिद्दीकी,सूफिया,मोहर पटेल सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे और अपनी शुभकामनायें प्रेषित की ।