
– चेयरमैन राधा साहू ने अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप के कार्यो की किया सराहना
बिन्दकी/फतेहपुर । बुधवार को नगर पालिका परिषद भवन में नगर पालिका का स्थापना दिवस मनाया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह ने तलवार से केक को काटा इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर के विकास के करने में वह हमेशा पूरा सहयोग करेंगे ।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद बिंदकी का इतिहास बहुत पुराना रहा है । नगर के विकास में नगर पालिका का बड़ा योगदान है । उन्होंने मौजूद अध्यक्ष राधा साहू तथा अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि दोनों लोगों के करण नगर लगातार विकास कर रहा है ।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि राम कुमार साहू, नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी, सभासद आनंद सोनकर, सभासद महेंद्र साहू ,सभासद पप्पू शाह के अलावा अनिल सोनकर, दिनेश सोनकर ठेकेदार भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी शुभम सिंह परिहार भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रन्नो गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री संगीता तिवारी के अलावा भाजपा नेत्री स्वाती ओमर मनी श्रीवास्तव राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया मंजू साहू उर्मिला वर्मा शशि देवी गोविंद बाबू टाटा विनोद द्विवेदी पवन तिवारी अंशु श्रीवास्तव लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर सीताराम कपाड़िया करण सिंह उत्तम तथा वेद वर्मा आदि मौजूद रहे ।