
बिन्दकी (फतेहपुर) । तहसील क्षेत्र के औंग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात रेलवे लाइन के पास से एक शव को बरामद किया । जिसकी शिनाख्त होने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और थाना परिसर में जमकर हंगामा काटा क्षेत्रीय लोगों की जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के बनियन खेड़ा गांव के दीपक विश्वकर्मा पुत्र मुकेश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष का शव पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से देर रात बरामद किया मृतक दीपक विश्वकर्मा की थाने के ठीक सामने ऑनलाइन वर्क की दुकान थी ।
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन कुछ लोगों से प्रिंटर को लेकर मृतक दीपक की दुकान पर झड़प होने की भी चर्चा सामने निकल कर आ रही है । मृतक की साइकिल गोधरौली अंडरपास के कुछ दूर पाए जाने का मामला निकलकर सामने आ रहा है ।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण औंग थाना पहुंचे और थाने का घिराव कर दिया । पुलिस का बड़ा कारनामा मृतक के परिजनों को सूचना दी और परिजनों के पहुंचने के पहले पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया । ऐसे में कई बड़े सवालों के घेरे में खाकी को कटघरे में खड़ा कर दिया है । परिजनों का आक्रोश तेजी से बढ़ गया और थाना परिसर में जमकर हंगामा काटा परिजनों ने पुलिस के ऊपर शव को न दिखाने व जल्दबाजी से पोस्टमार्टम भेजना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं ।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन लगातार दे रहे हैं । लेकिन परिजनों ने हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है ।