
– जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम सी. इंदुमती ने फीता काटकर किया शुभारंभ, लगाई गई प्रदर्शनी
फतेहपुर । जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन की मुख्य थीम ”उत्तर प्रदेश की विरासत” पर सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में मुख्य अतिथि सांसद /राज्यमंत्री ,उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति,विशिष्ट अतिथि विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ,विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी की उपस्थित में संपन्न हुआ ।
प्रेक्षा गृह में विभिन्न विभागो में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का सांसद,साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल,विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी,जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने फीता काटकर एवं कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । विभिन्न विभागो यथा–शिक्षा विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन,बाल विकास,महिला कल्याण,रेशम,उद्योग, मत्स्य, पंचायती राज, जिला सैनिक एवं पुनर्वास आदि के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया ।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जनप्रतिनिधियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रसंसा करते हुए प्रोत्साहित किया गया ।
सांसद/विधायको जी केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डेन कार्ड), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट वितरण किए और कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं राष्ट्रपति एवं राज्य सरकार से पुरस्कृत आसिया फारूकी,राज्य सरकार से पुरस्कृत चम्पा शर्मा,रमेश को प्रशस्ति पत्र व जनपद के हाईस्कूल,इंटरमीडिएट के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया । स्टालों के अवलोकन के दौरान मंत्री जी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चो का अन्नप्रासन कराया ।
मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में उत्तर प्रदेश का जो प्रस्तुतीकरण किया गया है वह प्रशंसा के योग्य है । उत्तर प्रदेश दिवस में चार चांद लग गए क्योंकि 500 वर्षो से जिसका इंतजार था । वह कार्य 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम लला अपने गर्भ गृह में विराजे, यह हमारे लिए गौरव की बात है ।
उत्तर प्रदेश वीरों, बलिदानियों, क्रांतिकारियों और महर्षि मुनियों की धरती है । 18 पुराणों के रचयिता महर्षि व्यास जी उत्तर प्रदेश के है । उत्तर प्रदेश का नाम, उत्तर प्रदेश है क्योंकि यहां सारे प्रश्नों के उत्तर मिलते है । उत्तर प्रदेश भविष्य में संस्कृति विरासत की दृष्टिगत अब प्रदेश को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जायेगा ।
उत्तर प्रदेश को 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा विश्व जान गया कि उत्तर प्रदेश एक समृद्ध सांस्कृति विरासत का प्रदेश है । उ0प्र0 धीरे–धीरे चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है ।
प्रधानमंत्री की सोच है कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सम्मान दिलाना,के तहत सबरी,जटायू,निषादराज आदि के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया । यही रामत्व है । हम सबको संकल्प लेना है कि देश व प्रदेश को विकसित करने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराया गया है । सरकार की योजनाओ से लाभान्वित किया जायेगा ।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विविधता में एकता के लिए जाना जाता है । 22 जनवरी 2024 को बड़े हर्षोल्लास के साथ में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ और श्रीराम लला अपने पावन धाम में विराजे,इससे हम सबको गौरव की अनुभूति होती है । डबल इंजन की सरकार में प्रदेश व देश निरंतर विकास को गति दे रहा है । ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार देखने को मिल रहा है । उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन चौमुखी विकास (सांस्कृतिक,धार्मिक, उद्योग, रोजगार) को बढ़ावा मिल रहा है । नोन नदी का पुनरोद्धार किया गया और उसमे जल का प्रवाह निरंतर हो रहा है । जिससे कि आज पास के गांव लाभान्वित हो रहे है ।
विधायक अयाह–शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पूरे प्रदेश में दिव्यता और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है । डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का कार्य प्रारंभ हुआ । उत्तर प्रदेश लगातर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है ।
विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है । वर्ष 1950 में प्रदेश का नाम उत्तर प्रदेश के नाम पर पहचान मिली । वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया । जो लगातार भव्यता के साथ में मनाया जा रहा है । देश को आजादी दिलाने में जनपद फतेहपुर के क्रांतिकारियों ने बढ़–चढ़ का हिस्सा लिया,साथ है जब–जब परिवर्तन हुए फतेहपुर ने अपनी अहम भूमिका निभाई है । दोआबा की धरती इतिहास से भरी है । उत्तर प्रदेश समृद्धि संस्कृति विरासत को देखते हुए पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह,उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला पंचायतराज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उपायुक्त उद्योग,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी,राजेश सिंह, कमलेश योगी, एनसीसी कैडेट सहित संबंधित उपस्थित रहे ।