
फतेहपुर : विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में रु0 50 लाख से अधिक की लागत से निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज,स्पोर्टस कालेज,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसवा,दपसौरा,न्यायालय फतेहपुर में एडीआर का निर्माण,कृषि कल्याण केन्द्र हसवा, खजुहा, असोथर,धाता, अमौली,बालिका छात्रावास हुसेनगंज,मलवां,सहिली,राजकीय आश्रम पद्वति खासमऊ,चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का निर्माण,गौरक्षण केन्द्र बुढ़वा,जहानाबाद,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर गेरिया,50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय, आईटीआई फतेहपुर,जहानाबाद,प्राथमिक स्वास्थ्य बकेवर, अल्लीपुर बहेरा,तहसील खागा में निरीक्षण भवन,12वी वाहिनी पीएसी 200 व्यक्तियों की क्षमता का बैरिक,तहसील बिन्दकी में आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्रावास एवं कक्षा-कक्षा का निर्माण ऐराया,बहुआ एवं आईटीआई परिसर में नए भवनों का निर्माण कार्यदायी संस्थओं द्वारा किये जा रहे है कि प्रगति की समीक्षा की गई ।
उन्होंने सीएनडीएस यूनिट 55 को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में मजदूरों की संख्या बढकर एलओपी का कार्य 15 सितंबर 2021 तक कराया जाए और कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सूडा को निर्देश दिए कि स्पोर्ट्स कालेज की बाउंड्री 15 सितम्बर 2021 तक पूर्ण कराकर हैंड ओवर किया जाए ।
उन्होंने अधिकारियो से कहा कि अपने-अपने विभाग के कार्यो का निरीक्षण कर ले और यदि प्रथम क़िस्त की धनराशि व्यय हो चुकी है ।
द्वितीय क़िस्त के लिए एनओसी देकर मेरे द्वारा पत्र भेजवाया जाए और जिन कार्यो के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है उन कार्यो को समयबद्धता से पूर्ण कराया जाए ।
तत्पश्चात आरईएस विभाग द्वारा पूर्वांचल निधि,त्वरित, सांसद, विधायक निधि,क्रिटिकल गैप से कराए गए कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि गौशालाओ के कार्यो में तेजी लाकर कार्यो को पूर्ण कराये और कराये गए कार्यो की कंप्टेटिव रिपोर्ट मेरे कार्यालय में भेजवाया जाए ।
उन्होंने कहा कि सांसद निधि,विधायक निधि,क्रिटिकल गैप में किये जा रहे कार्यो को समय से पूरा कराये । नीति आयोग के पैरामीटर में 178 स्मार्ट क्लासो के लिए कंप्यूटर,मेज,कुर्सी आदि के क्रय का कार्य 15 सितम्बर 2021 तक कर ले और विधायक निधि से कराये गए कार्यो की बुकलेट अलग से बनाकर प्रस्तुत की जाए ।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी व निर्माण कार्यदायी संस्थाए उपस्थित रहे ।