
फतेहपुर : बिंदकी कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई।इस मौके पर कुल 5 समस्याएं आईं जिनमें से पुलिस तथा राजस्व विभाग की समस्याएं रही,लेकिन समाधान एक का भी मौके पर नहीं हुआ ।
आज शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे । दोनों पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी । कुल 5 समस्याएं आईं जिनमें से राजस्व तथा पुलिस विभाग की समस्याएं रही ।
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि जो भी फरियादी समस्या लेकर आएगा उनकी समस्याओं पर गहनता से विचार कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी । इसके बावजूद थाना दिवस में आई पांच शिकायतों में एक का भी निस्तारण नहीं हुआ । सिर्फ ख्याली पुलाव तक ही सीमित रह गया थाना दिवस ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य शांति व्यवस्था अमन चैन कायम रखना यदि इसमें कोई बाधा पहुंच आएगा तो बख्शा नहीं जाएगा । कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
इस मौके पर कोतवाली बिन्दकी के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह,उप निरीक्षक सुमित देव पांडेय,मान सिंह ,अकील अहमद, कृष्ण स्वरूप सहित तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।