
– जहानाबाद में 4 शिकायतों में एक, बकेवर में दो शिकायतों में तथा बिन्दकी में 5 शिकायतों पर शून्य रहा निस्तारण ।
फ़तेहपुर : बिन्दकी, जहानाबाद व बकेवर थाना दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया लेकिन निस्तारण की अगर बात करें तो लगभग शून्य ही नजर आया । ज्यादातर मामले वही आते हैं जो कई बार थाना दिवस में आ चुके होते हैं लेकिन निस्तारण तो होता नहीं बल्कि समस्याओं को थानों में इतना तूल दे दिया जाता है कि फरियादी थाना दिवस के चक्कर लगा लगाकर आखिरकार थक हार कर घर बैठ जाता हैं ।
अगर हम बात करें बिन्दकी तहसील के जहानाबाद थाने की तो यहां पर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित किया जाता है । अगर कोई शेष रही तो अगले दिन जांच के बाद कार्यवाही कर निस्तारण कर दिया जाता है ।
वहीं बकेवर थाने में नवागंतुक थाना प्रभारी संगमलाल प्रजापति ने थाने का कार्यभार सम्भालते हुए आज शनिवार को हुए थाना दिवस में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने की बात कही । साथ ही थाना प्रभारी बकेवर ने यह भी बताया कि थाना दिवस में आये किसी भी फरियादी को थाने के बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि हमारी कोशिश रहेगी कि प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए ।
निस्तारण के मामले बिन्दकी थाने की जब हम बात करते हैं तो यह थाना समस्याओं के निस्तारण में पूरी तरह से फिसड्डी है । एक ही समस्या महीनों तक थाने आती रहती है लेकिन निस्तारण के नाम पर मामला शून्य रहता है । थाना दिवस सिर्फ खानापूर्ति के साथ निपट जाता है । फरियादी थाने के चौखट पर गुहार लगाते-लगाते निराश होकर घर बैठ जाता है । थाना दिवस के नाम पर सिर्फ सरकार की त्वरित न्याय दिलाने की मंशा पर पानी फेरने जैसा काम बिंदकी थाना काम कर रहा है । निस्तारण के नाम पर थाने में सेटिंग गेटिंग का भी आरोप है । ऐसा ही एक मामला बिन्दकी नगर के मोहल्ला मीरखपुर का है जहां पर विदेश भेजने के नाम पर सत्तर हजार रुपये लिए गए लेकिन विदेश नहीं भेजा गया । लेकिन जब मामला बिन्दकी थाने पहुंचा तो बिन्दकी पुलिस ने सेटिंग गेटिंग कर सुलह समझौता कराकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया । समस्या ज्यों की त्यों बनी रही । इस संबंध में बिन्दकी कस्बा इंचार्ज सुमित देव पाण्डेय से जब बात की गई तो उनके द्वारा कभी दोपहर दो बजे तो कभी शाम छः बजे तो कभी सुबह दस बजे थाने बुलाकर वादी प्रतिवादी दोनों को बुलाकर समस्या का निस्तारण किये जाने का सिर्फ आश्वासन दिया गया । लेकिन निस्तारण आज तक नहीं हुआ । अब देखना यह है कि आखिरकार बिन्दकी पुलिस का यह रवैय्या कब तक चलता रहेगा ?
क्या इसी तरह लोग थाना दिवस में चक्कर लगाते रहेंगे ।