
संवाद सूत्र – अखिलेश तिवारी/सार्थक सिंह
रायपुर । रायपुर (छ.ग) के राजिम नवापारा क्षेत्र मे आज वार्ड क्रमांक 04/05/06/07/08 गोबरा नावापारा के निवासी है । जिनको रेल्वे सरकार द्धारा नोटिस दिया गया है । वह सब अभनपुर विधानसभा के विधायक इंद्रकुमार साहू के घर गए है । इससे पहले भी उनके पास 03 बार आया गया था । लेकीन उन्होने इनकी समस्याओं पर कोई संज्ञान नही लिया गया वे इस क्षेत्र के विधायक है इनकी जवाबदारी है इनकी समस्याओं का निदान करने का इनके नेतृत्व करके इनकी बातों को semo तहसीलदार,SDM,कलेक्टर तक पहुंचाने का और इनके व्यवस्थापन का प्रयास करने का 200/300 लोग बिना खाए पिए इनके घर में घंटो से बैठे हैं । अभी तक मिलने वह नही आए है ।
वॉर्ड 04 की पार्षद संध्या राव और वॉर्ड क्रमांक 08 के पार्षद चतुर जगत जी द्वारा इनके लिए नाश्ता मिक्चर और केला का व्यवस्था किया गया ।