
ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि काबुल में फंसे आम नागरिकों को लेकर उनकी आख़िरी डेडिकेटेड फ्लाइट काबुल एयरपोर्ट से निकल चुकी है । इस विमान में केवल आम अफ़गान नागरिक सवार हैं ।
अब अफ़ग़ानिस्तान में कुछ ब्रितानी सैनिक और कुछ और अफ़गान नागरिक बचे हैं जिन्हें सप्ताहांत के दौरान बाहर निकाला जाएगा ।
मंत्रालय ने कहा है अगली उड़ान में “ब्रितानी राजनयिक और सेना के जवान होंगे ।”