
अफ़गानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अभी से कई घंटों पहले एक चेतावनी जारी कर अमेरिकी लोगों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी ।
चेतावनी में कहा गया कि काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा ख़तरों को देखते हुए ये सलाह दी जा रही है कि अमेरिकी नागरिक एयरपोर्ट की ओर जाने से बचें और एयरपोर्ट के गेट से दूर रहें ।
अमेरिकी नागरिक जो एबी गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट या न्यू मिनिस्ट्री गेट पर हैं, वो तुरंत वहां से हट जाएं ।
लोगों को स्थानीय मीडिया पर आ रही ख़बरों पर नज़र रखने, स्थानीय प्रशासन के सुझावों को मानने, इमरजेंसी प्लान तैयार रखने और हमेशा सतर्क रहने की हिदायत दी गई ।
लोगों से कहा गया है कि वो अमेरिकी विदेश विभाग के ट्विटर और फ़ेसबुक अकाउंट को फ़ॉलो करें, और स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेन्ट प्रोग्राम में शामिल हों ताकि उन्हें सम समय पर सभी जानकारी मिलती रहे और अगर को मुसीबत में फंसे तो उन्हें ट्रैक किया जा सके ।