
संवाद सूत्र अखिलेश तिवारी/किरन तिवारी
रायपुर (छत्तीसगढ़) । रायपुर मे जीनियस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष श्रीमती किरन तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव व सार्थक सिंग के द्वारा छ.ग के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । ओजस्वी नेता छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आज जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । जिसमे भारती जानता पाटी के अधिकारी और सदस्य गण भी शामिल हुए है । सभी प्रदेशवासियो ने विष्णु देव साय को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सभी मंत्री मंडल ने भी विष्णु देव साय को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।
इस कर्याक्रम मे शामिल हुए लोग ।
इस मौके पर योगेश सेन्डे,अभिषेक भारद्वाज, अनिश दास, सुभाष जंघेल, मनिष भाई, तेजश सेन्डे, सार्थक सिंग, रौशन, रौनाक कु साहु,श्रीमती प्रामिला साहु, खेमन लाल साहु, विकास सेठिया आदि लोग शामिल हुए ।