
फतेहपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव के नेतृत्व में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण हेतु आज एक्सपोजर विजिट का कार्यक्रम कराया गया है ।
एक्सपोजर विजिट में बच्चों को विकासखंड खजुहा में स्थित बागबादशाही, बारादरी एवं बावन इमली का भ्रमण कराया गया ।
कलेक्ट्रेट फतेहपुर से मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा द्वारा सदर तहसील के सभी विकास खण्डों से आए बच्चों को हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों के अभिभावकों से बात करते हुए बच्चों को सामाजिक एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को सकुशल एक्सपोजर विजिट कर वापस आने हेतु शुभकामनाएं दी गई ।
इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर्स, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे ।