
– ताज महोत्सव के मंच पर भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के साथ गायिका डॉ० जया श्रीवास्तव ने किया सुमधुर भजनों और ग़ज़लों का शानदार गायन
आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चल रहे अत्यंत वृहद आयोजन ताज महोत्सव में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रंखला में सुप्रतिष्ठित प्रेक्षागार सूरसदन में एक यादगार शाम सजी सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा और सह गायिका डॉ० जया श्रीवास्तव की खूबसूरत आवाज़ से । अपने सबसे लोकप्रिय भजन ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन शुरू होते ही पूरा प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
इसके बाद श्याम तेरी बंसी,तेरे तन में राम मन में राम,जग में सुंदर हैं दो नाम,कभी राम बनके कभी श्याम बनके, छोटी छोटी गैयां छोटे छोटे ग्वाल, मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो जैसे लोकप्रिय भजनों की रसधार बहाते हुए अनुप जलोटा ने श्रोताओं की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन ग़ज़लों से जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
लखनऊ से आये सभी वादक कलाकारों ने अद्भुत प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी । कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।