
– सुर ताल संगम के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री अनूप जलोटा शामिल होंगे, सभी आयु वर्ग के लिए वृहद संगीत कार्यशाला तथा राष्ट्र स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ । सदैव की भांति अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम के भव्य वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक शानदार संगीत एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन दिनांक 6 मार्च को अपराह्न 3 बजे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह गोमतीनगर लखनऊ में गणमान्य अतिथियों और संगीत प्रेमियों की उपस्थिति में होना सुनिश्चित है ।
इस अवसर पर संस्था के द्वारा भक्तिमय रचनाओं पर आधारित दस दिवसीय प्रस्तुतिपरक गायन कार्यशाला और एक राष्ट्रस्तरीय गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है । जिसमें सभी आयु वर्ग के संगीत प्रेमी तथा प्रशिक्षु प्रतिभागिता कर सकते हैं ।
संगीत कार्यशाला एवं प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । जिसमें देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी काफी संख्या में प्रतिभागियों ने रूचि जताई है ।
संगीत कार्यशाला और गायन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को पद्मश्री अनूप जलोटा की गरिमामय उपस्थिति में मंच प्रदर्शन,प्रशस्ति पत्र एवं अन्य आकर्षक भेंट आदि प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त होगा साथ ही उन्हें दस दिवसीय कार्यशाला में विशेष संगीत प्रशिक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा । संगीत नाटक अकादमी परिसर में संचालित होने वाली संगीत कार्यशाला प्रशिक्षण के लिए सुर ताल संगम संस्था के द्वारा आनलाइन तथा आफलाइन दोनों प्रकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपादित किया जाएगा,जिसमें अपने निवास स्थान पर भी प्रशिक्षु आसानी से संगीत सीख सकेंगे ।
इसके अलावा गायन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की सुविधा की दृष्टि से प्रारंभिक राउंड्स को आनलाइन प्रदर्शन पर आधारित किया गया है । कुशल निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए सभी आयु वर्ग के फाइनलिस्ट को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में भव्य मंच पर प्रस्तुति देकर उपयुक्त श्रेणी में विभिन्न पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किया जाएगा ।