
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बे के बरिगवा रोड स्थित बकेश्वर धाम शिव मंदिर में तीन दिवसीय शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ । कलश यात्रा,गणेश पूजन के साथ-साथ शनिदेव महराज का जलाभिषेक,फलाभिषेक, पुष्पाभिषेक,अनाभिषेक कार्यक्रम हुआ ।
सुबह से ही बकेश्वर मंदिर से निकली कलश यात्रा में बालिकाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी जहाँ सभी के काले परिधान आकर्षक का केन्द्र रहे । पीछे बग्घी में भगवान शनिदेव की मूर्ति विराजमान थी । भक्तिगीतों पर श्रद्धालुओं ने भगवान का जयघोष किया । यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों व मंदिरों से होते हुये पुनः मंदिर परिसर पहुंची । यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया । वही मंदिर में पंडितों ने विधि विधान के साथ कलश स्थापना करवाई,बकेश्वर धाम में 25 फरवरी रविवार को हवन व पूजन के बाद 26 फरवरी सोमवार को शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा और इसके पश्चात कन्या भोज और महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा । धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं । कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं,युवतियां व अन्य श्रद्धलुओं की अच्छी खासी भीड़ रही ।