
संवाद सूत्र अखिलेश तिवारी
रायपुर (छत्तीसगढ़) । रायपुर (छ.ग) के राजनांदगांव जिला क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेड़ीकला के सरपंच कृष्णा साहू प्रदेश भाजपा कार्यालय में ओपी चौधरी वित्तमंत्री एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री भारत वर्मा के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को सरपंच कृष्णा साहू ने बताया की ग्राम की विकास के लिए कच्ची सड़क में मुरमीकरण कार्य नहर नाली में लर्निंग कार्य,गांव की गलियों में नाली निर्माण,स्कूल परिसर में आहता निर्माण,महिला सामुदायिक भवन व अन्य विकास कार्य की मांग रखी गई है एवं निराकरण जल्द से जल्द करने की भी आग्रह किया गया है ।