
कांग्रेस नेता और पंजाब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने राज्य के पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती ’
दरअसल शुक्रवार को सिद्धू का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर उन्हें स्वतंत्रता के साथ फ़ैसले नहीं लेने दिए गए तो वो ‘किसी को नहीं छोड़ेंगे’
हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती pic.twitter.com/Vln8sTrEoz
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 28, 2021
इसी वीडियो को मनीष तिवारी ने ट्वीट किया है ।
वीडियो में सिद्धू कह रहे हैं कि, “मैंने हाई कमांड से कहा कि वो मुझे फ़ैसले लेने दें और मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि राज्य में अगले दो दशकों तक कांग्रेस तरक्की करे । नहीं तो मैं किसी को नहीं छोड़ूगा ।”
सिद्धू के बयान पर टिप्पणी करते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था कि वो मीडिया में लगाये जा रहे कयासों पर सिद्धू से सवाल नहीं करेंगे ।
उन्होंने कहा, “मैं उस बयान का संदर्भ देखूंगा वो पार्टी के अध्यक्ष हैं, उनके अलावा फ़ैसले कौन ले सकता है ।”
I can't question him on the basis of media speculation… I will see the context of the statement . He is party chief, who other than him can take decisions?: Cong Punjab in-charge Harish Rawat on Navjot Singh Sidhu's 'lack of freedom in decision making' remark pic.twitter.com/RKO99ollqa
— ANI (@ANI) August 27, 2021
सिद्धू के बयान को उनके सलाहकारमलविंदर सिंह माली के इस्तीफ़े से जोड़कर देखा जा रहा है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू को माली को सलाहकार पद से हटाने के लिए कहा गया था क्योंकि वो लगातार सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर रहे थे ।
शुक्रवार को माली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और फ़ेसबुक पर इसकी जानकारी दी थी ।