
फतेहपुर से दो बार लगातार सांसद रहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार भाजपा हाई कमान द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर फतेहपुर आगमन में फतेहपुर कानपुर सीमा पर जिले के भाजपाईयों एवं उनके समर्थकों ने जबरजस्त स्वागत किया । इसके बाद जहानाबाद कस्बे में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।
जहानाबाद के बाद तेजानगर, करनपुर गोपाल पुर मोड व बकेवर कस्बे में भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा की अगुवाई में माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और मौजूद समर्थकों ने अबकी बार फिर निरंजन ज्योति के नारे लगाकल भारी बहुत से जिताने की आवाज बुलंद की ।
बकेवर मे स्वागत के साध्वी निरंजन ज्योति का चौडगरा कस्बे मे तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का स्वागत किया गया ।यहां पर ढोल बजाकर,माला फूल पहनाकर स्वागत किया गया ।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से बिन्दकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी,जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह,जिला सहसंयोजक आलोक गौड़, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा,देवमई मंडल अध्यक्ष राजाभान सिंह,मलवा मंडल अध्यक्ष उदय भान गुप्ता,उपाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह,शिवशंकर सिंह रिंकू परिहार,पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला,अखिलेश सिंह सहित सैकडो लोग रहे ।
यहाँ कार्यकर्ताओं के स्वागत से गदगद साध्वी ने कहा केंद्रीय समिति ने तीसरी बार प्रत्याशी बना कर आप सबके बीच सेवा का मौका देकर विश्वास जताया है । इसी क्रम में भाजपाइयों ने रेवाड़ी मोड पर 51 किलो का माला पहना कर व पगड़ी बाध कर जोरदार स्वागत किया । मलवां,अल्लीपुर,नउवाबाग तथा फतेहपुर मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में साध्वी का गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । इस मौके पर बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता,उनके शुभ चिंतक स्वागत के दौरान मौजूद रहे ।
जेबकतरो ने पार कर दी पर्स
चौडगरा मे स्वागत के दौरान जेब कतरे भी हावी रहे । एक शक्ति केंद्र के संयोजक कार्यकर्ता की पर्स निकल गई । इससे मायूस पीड़ित कार्यकर्ता ने बताया पर्स मे नौ हजार रुपये व एटीएम कार्ड तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित रेलवे टिकट भी थी । वही स्वागत के साथ भीड़ का जत्था फोटो खिचाने के लिए एक दूसरे के बीच धक्का मुक्की करते रहे ।